उम्मीद करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 login! Haryana ऑनलाइन Application Form
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उम्मीद करियर पोर्टल का शुभारंभ किया है ।हरियाणा सरकार का यह प्रयास है कि शिक्षा के स्तर को और ऊँचा उठाया जाए । इस लेख में हम आपको इस पोर्टल से सम्बंधित सारी जानकारी दे रहे हैं जैसे पोर्टल का उद्देश्य, लाभ,पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि । हरियाणा का नो भी नागरिक इस योजना से लाभ उठाने के लिए Umeed Career Portal सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करना चाहता है उसे लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि पूरी जानकारी हो सके।
उम्मीद करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022
हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल 2022 – हरियाणा सरकार ने शिक्षकों और छात्रों के बीच कॉउंसलिंग और छात्रों को करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए उम्मीद करियर पोर्टल का आरंभ किया है । डारेक्ट्रेट ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा पूरे प्रदेश के कई जिलों में उम्मीद काउंसलिंग सेंटर खोले गए हैं इन सेंटरों के माध्यम से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को कॉउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान की जा रही है ।इस पोर्टल सुविधा से बच्चों के शिक्षा स्तर का विकास होना निश्चित है ।
यह पोर्टल मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ही उम्मीद करियर पोर्टल 2022 के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं । उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य – हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को करियर गाइडेंस प्रदान करना है ।इस पोर्टल पर छात्रों के साथ काउंसलिंग की जा सकेगी और उनके करियर के लिए उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।
Haryana Umeed Career Portal Login
उम्मीद करियर पोर्टल के माध्यम से छात्रों से काउंसलिंग करके या पता लगाया जा सकेगा कि उनकी रुचि किस स्ट्रीम में है और वे किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं ।उचित मार्गदर्शन के विना कई बार छात्र अपनी रुचि और काबलियत के विपरीत स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं । लेकिन इस पोर्टल के शुरू होने से छात्रों से कॉउंसलिंग करके उन्हें सही सलाह दी जा सकती है ।इस प्रकार उनका भविष्य संबर सकता है । यही उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य है ।
उम्मीद करियर पोर्टल पंजीकरण – उम्मीद करियर पोर्टल से लाभ प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह आवश्यक है कि वे पहले इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं ।कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को इससे अधिक लाभ होगा ।इस पोर्टल के तहत दो चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी । पहले चरण में शिक्षकों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण होगा जबकि दूसरे सत्र के दौरान छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी ।प्रदेश के जो भी छात्र इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया इस लेख में समझाई गई है ।

Umeed Career Portal Haryana
हरियाणा उम्मीद पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज
उम्मीद करियर पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं
Haryana Umeed Portal Registration online
उम्मीद करियर पोर्टलके लिए पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज
Haryana Umeed Career Helpline Number
उम्मीद करियर पोर्टल पर विभिन्न जानकारी प्राप्त करने का तरीका
Umeed Career Portal Application Form
उम्मीद करियर पोर्टल 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

Comments are closed.