राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 Raj Udyog Mitra Registration Online
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 rajudyogmitra.rajasthan.gov.in apply Rajasthan Udyog Mitra Registration online, login to MSME register. भारत देश की सभी राज्य सरकारें अपने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए समय- समय पर विभिन्न की योजनाएं संचालित करती रहती हैं । राजस्थान सरकार द्वारा भी ऐसी कई योजनाओं का आरंभ राज्य में किया गया है । उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिसका नाम राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल है ।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022
यह पोर्टल राज्य के व्यापारी वर्ग को विशेष तौर पर सहायता पहुंचाएगा । इस पोर्टल के द्वारा व्यापारियों को अपना व्यापार स्थापित करने में और उसका विकास करने में मदद मिलेगी।इस पोर्टल से सम्बंधित पूरी जानकारी आज हम अपने इस लेख में आपको दे रहे हैं।जिससे आप जान सकेंगे कि यह पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पोर्टल से जुड़ने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन का तरीका इत्यादि। सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढें और राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का लाभ उठाएं ।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 – राजस्थान सरकार ने 12 जून 2022 को राज्य के व्यापारी वर्ग के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ किया है राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को “सरकार का हाथ ,उद्यमी के साथ”के नाम से टैग किया है । राजस्थान के युवा वर्ग को व्यापार शुरू करने के लिए प्रेरित करना इस पोर्टल का उद्देश्य है । बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए यह पोर्टल विशेष सहायक सिद्ध होगा। राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 में पंजीकरण हो जाने के उपरांत एक पावती पत्र आवेदक को दिया जाता है ।
Raj Udyog Mitra Registration Online
इस पावती प्रमाण पत्र के मिल जाने से तीन साल तक आवेदक को राज्य के सभी कानूनों के अंतर्गत निरीक्षण या अनुमोदन की छूट प्रदान की गई है । इस पोर्टल के माध्यम से अब तक लगभग दस हज़ार आवेदकों को पावती प्रमाण पत्र दिये जा चुके हैं ।इस पोर्टल से जुड़ने के बाद सरकार द्वारा भी आवेदक को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद प्रदान की जाएगी । पोर्टल की सुविधा होने से आवेदक उद्योग शुरू करने के लिए सारीकागजी कार्यवाही घर पर बैठे ही पूरी कर सकता है ।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 का उद्देश्य – राजस्थान के उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है । राज्य के युवा वर्ग और बेरोजगारी झेल रहे नागरिकोंको रोजगार प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है ।इस पोर्टल के द्वारा राजस्थान सरकार नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी ।

Rajasthan Udyog Mitra Apply Online
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 से जुड़ी प्रमुख जानकारी
राजस्थान उद्योग मित्र रजिस्ट्रेशन 2022
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 का पावती प्रमाण पत्र
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 में पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदक को लवटि प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है । राज्य के जो नागरिक इस पोर्टल का उपयोग गलत तरीके से करेंगे उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी तरह से यदि कोई आवेदक
Raj Udyog Mitra Login
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 के लाभ और विशेषताएं
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 पर आवेदन करने के लिए पात्रता
जिन उद्यमियों के उद्योग MSMED 2006 के अनुसार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के तहत आते हैं वे सभी इस पोर्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं
इस योजना के तहत वे स्टार्टअप भी आवेदन कर सकते हैं जो 4 मार्च ,2019 के बाद शुरू किये गए हों ।
Rajasthan Udyog Mitra Application Form
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 पर आवेदन करने का तरीका

Rajasthan MSME Online Registration
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया
क्वेरी दर्ज करने की प्रक्रिया
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
Comments are closed.