राजस्थान मोक्ष कलश योजना 2022 पंजीकरण RSRTC Moksha Kalash Registration
मोक्ष कलश योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा उस समय की गई जब कोविड 19 के कारण पूरे देश में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। आवागमन संसाधन सभी महामारी के कारण बंद करने पड़े। Rajasthan Moksha Kalash Registration इस दौरान महामारी के कारण तथा अन्य किसी भी कारण से यदि व्यक्ति की मृत्यु हुई तो भी अनेक समस्याओं का सामना देशवासियों को करना पड़ा। इन्हीं में से एक थी हमारी धार्मिक आस्था कि मृत व्यक्ति की अस्थियों को उनके परिवार के लोग किस प्रकार उचित समय पर गंगा जी विसर्जित करें ।
राजस्थान मोक्ष कलश योजना 2022
इसी समस्या का समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश योजना की शुरुआत की ।इस योजना के तहत मृतक के परिवार के दो सदस्यों को यह सुविधा दी गई है कि वे मृतक का अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जा सकते हैं । हरिद्वार की उनकी या यात्रा राजस्थान पथ परिवहन निगम (RSTC)के द्वारा निःशुल्क करवाई जा रही है । इस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी ।
मोक्ष कलश योजना में राजस्थान पथ परिवहन की भूमिका राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई मोक्ष कलश योजना में राजस्थान पथ परिवहन निगम अहम भूमिका निभा रहा है ।इस योजना के तहत यात्रा करने वाले इच्छुक लोगों का पंजीकरण करना तथा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाना और वापिस लाना,यह सब कार्य राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा सुचारू रूप से किया जाएऐसा सरकार ने निश्चित किया है ।
PTET Result 2022 Rajasthan
Rajasthan Free Laptop Yojana
Rajasthan Sampark Portal
Rajasthan eMitra Portal
Rajasthan CET 2022 Application Form
e Shramik Registration Portal
Rajasthan Moksh Kalash Yojana Registration 2022
सरकार ने वित्त पोषक विभाग को इस योजना के अंतर्गत यात्रा में होने वाले सारे खर्च का हिसाब रखने की जिम्मेदारी सौंपी है । मोक्ष कलश योजना में जो भी खर्च होगा वह सारा देवस्थान विभाग द्वारा किया जाएगा । राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए पंजीकरण – इस योजना के अंतर्गत यात्रा करने। के लिए सबसे पहले व्यक्ति को राजस्थान पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा ।
यात्रा के लिए किसी भी व्यक्ति को पंजीकरण करवाते समय मृतक के बारे में पूरी जानकारी जैसे मृत्यु तिथि इत्यादि भरनी होगी ।साथ ही यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम ,आयु,लिंग,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि भी भरने होंगे । पंजीकरण के समय लगाए गए दस्तावेज की एक एक प्रति व्यक्ति को यात्रा के दौरान अपने पास रखनी है ।

Rajasthan Moksh Kalash Yojana Panjikaran
राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए पात्रता – मोक्ष कलश योजना के तहत यात्रा करने के लिए सरकार ने पात्रता निर्धारित की है जैसे मृतक के परिवार के केवल दो ही सदस्य अस्थि कलश के साथ जा सकते हैं । इस योजना के तहत यात्रा करने के लिए व्यक्ति को पहले पंजीकरण करवाना होगा ।जो कि ऑनलाइन होगा । पंजीकरण करवाने वाले लोगों को यात्रा के लिए उनके मोबाइल पर सूचित कर दिया जाएगा ।
Rajasthan Moksh Kalash Scheme Status 2022
राजस्थान मोक्ष कलश योजना में कोरोना के लिए निर्देश
राजस्थान मोक्ष कलश योजना में पंजीकरण कराने के लिए निर्देश
Raj Moksh Kalash Yojana Apply online
राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए रिजिस्ट्रेशन करने का तरीका


राजस्थान मोक्ष कलश योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम अहम भूमिका निभा रहा है।अतः कोई भी व्यक्ति यदि इस यात्रा से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहता हो तो वह रोडवेज़ के कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकता है ।
रोड़वेज के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9549456745 है ।
टोल फ्री नम्बर 18002000103 है ।
Comments are closed.