LIC Kanyadan Policy Calculator 2022-lic कन्यादान पालिसी Details
LIC Kanyadan Policy Calculator 2022 licindia.in एलआईसी कन्यादान पालिसी apply form in Hindi, Premium amount chart details, schemes for girls. LIC कन्यादान पालिसी क्या है? LIC Kanyadan Policy एक योजना हैं जो LIC द्वारा चलाई गई है। इस पॉलिसी द्वारा उन माता-पिता की मदद की जा रही है जिनकी आमदन कम है। जो अपनी बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए अधिक पैसा खर्च नहीं कर सकते | ऐसे लोगों को इस पालिसी से सहायता प्रदान की जा रही है। बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर यह योजना चलाई गई है।
LIC Kanyadan Policy Calculator
इस पॉलिसी में निवेश करने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन 130 रुपए यानी साल के 47,450 रुपए जमा करवाने होंगे | पॉलिसी जितने समय के लिए चलाई जा रही है उसके 3 वर्ष से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा । 25 वर्षों के बाद, एलआईसी द्वारा 27 लाख रुपये पॉलिसी करवाने वाले को दिए जाएंगे।
LIC कन्यादान पॉलिसी की समय अवधि कम से कम 13 साल है और अधिकतम 25 साल है । यदि बीमा करने वाले व्यक्ति की इस समय के बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो एलआईसी उसे तय राशि ” से 5 लाख रुपए अधिक देगी । यदि कोई व्यक्ति पाँच लाख रुपए की पॉलिसी लेना चाहे तो उसे बाइस साल तक एक हजार नौ सो इक्यावन रुपये मासिक किश्त देनी होगी । बीमा की समय अवधि पूरा होने पर एलआईसी उसे 13.37 लाख रुपए देगी । ठीक ऐसे ही अगर बीमा लेने वाला व्यक्ति दस लाख का बीमा लेता है तो हर महीने उसे तीन हजार नौ सो एक रुपये की किश्त देनी होगी । पच्चीस साल की समय अवधि पर एलआईसी की तरफ से उसे 26.75 लाख रुपए दिए जाएंगे|
Important links
LIC Kanyadan Policy Online Apply
बीमाधारक को टैक्स में छूट – आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत, एक निवेश करने वाला व्यक्ति भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स की छूट के लिए दावा कर सकता है। टैक्स में अधिक से अधिक छूट डेढ़ लाख रुपए तक है।
LIC Kanyadan Policy Eligibility एलआईसी कन्यादान पालिसी पात्रता –
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम तीस वर्ष निर्धारित की गई है जबकि उसकी बेटी की आयु कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए ।
एलआईसी कन्यादान पालिसी योजना
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के उद्देश्य Kanyadan Policy objective
इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य आपकी बेटी को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना है । हमारे समाज के मध्यम वर्गीय परिवार और निर्धन परिवार बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक पैसे जुटाने में ही चिन्तित रहते हैं। उसकी शिक्षा अच्छी तरह दिलाई जाए, ऐसी चिन्ताएं गरीब माता-पिता को सताती रहती हैं। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी करवाकर आप इन सारी चिन्ताओं से मुक्त हो सकते हैं। यही इस पॉलिसी का उद्देश्य है । इस पॉलिसी के द्वारा आप अपनी बेटी का भविष्य सुखद बना सकते हैं। बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी और शादी के बाद भी इस पॉलिसी से लाभ उठा सकते हैं। हर माता-पिता अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह पॉलिसी आपकी उसी कल्पना को साकार करती है।
एल आईसी कन्यादान पॉलिसी 2022 के लाभ
LIC Kanyadan Policy Calculator 2022
यह पॉलिसी बीमा और बचत वाली प्रोफिट एंडोवमेंट
LIC कन्यादान पॉलिसी के आवश्यक दस्तावेज
Recommended
LIC Kanyadan Policy Form 2022
LIC कन्यादान पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करें ?
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के महत्वपूर्ण तथ्य
LIC Kanyadan Policy Premium Chart
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का अतिरिक्त विवरण
इस पॉलिसी के अन्तर्गत पॉलिसीधारक को ग्रेस पीरियड भी दिए जाते हैं। ग्रेस पीरियड का अर्थ है प्रीमियम भुगतान में तय समय में थोड़ी ढील |
वार्षिक और त्रैमासिक भुगतान करने पर तीस (30) दिन का ग्रेस पीरियड है मासिक प्रीमियम भुगतान करने पर पन्द्रह दिन का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है।
ग्रेस पीरियड के दौरान प्रीमियम भुगतान करने पर बीमा धारक से कोई भी लेट फीस नहीं वसूली जाती। लेकिन बीमाधारक यदि ग्रेस पीरियड की अन्तिम तिथि हो जाने से पहले प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसकी पॉलिसी टर्मिनेट कर दी जाती है।
इस पूरे लेख को पढ़कर जो एक तस्वीर उभर कर सामने आती है वह है अपनी बेटियों के सुखद भविष्य की । इस पालिसी से शिक्षा, शादी और शादी के बाद तक भी एक समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की कल्पना साकार होती दिखती है । यह LIC कन्या दान पॉलिसी की ही देन है।
Comments are closed.